व्यापार एक ऐसा शब्द है। जो अत्यन्त व्यापक रूप में है। जिसमे रॉ मेटेरियल, प्रोडक्शन, मार्केटिंग, और भी बहुत कुछ आता है।ऐसे में व्यापारी को हर पहलू पर सतर्क और सजग रहना पड़ता है। जरा सी असावधानी गलत परिणाम का रूप ले लेती है। स्वदेश व्यापार मण्डल ने ऐसे सभी अवसरों पर साथ- साथ चलने तथा विशेषज्ञों द्वारा व्यापारी को हर विशेष क्षेत्र में पारंगत करना, यही हमारा लक्ष्य है। ताकि हानि की आशंका न होकर व्यापारी की आय को दो गुना करना ही हमारा ध्येय हो ।