उन सपूतों के बलिदान को व्यापार की प्रेरणा बनाते है , जिन्होंने देश के लिए जान दे दी

| |

 कमरें में लगी महान क्रांतिकारियों की फोटो अपलक निहारे जा रहा था। कभी भगत सिंह को देखता तो कभी सुभाष को, ये ही वो भारत माँ के सपूत है जिन्होंने देश आज़ाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दे दी। देश आज़ाद हो गया , पर यह क्या ? हमारी अर्थव्यवस्था अभी भी पीछे है। अब यह काम हमारा है कि हम इस आर्थिक युग में अपने देश को इतना आगे ले जायें कि हमारी गिनती भी उन देश भक्तो में हो, जिन्होंने देश को आज़ाद कराया।

Previous

आज़ादी तो मिल गई अब आर्थिक और व्यापारिक रूप से भी बनेंगे सशक्त

हमारी सबसे बड़ी धरोहर का तो प्रयोग ही नहीं किया हमने

Next