लाये परिवर्तन उत्पादन की क्रियाओं में और बनाये अपने व्यापार को सबसे बेहतर

| |

हमारे उत्पादन कर्ताओं को ये सोचना होगा की हम ऐसे उत्पाद का निर्माण करें, जो विश्व बाज़ार में छा जाए | ऐसे उत्पादों में गुणवत्ता, सुंदरता और सस्तापन जैसे प्रमुख लक्षण भी हो और साथ में हो स्वदेश व्यापार मण्डल जैसे अनुभवी संस्था का मार्गदर्शन जो पग-पग पर हमें मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग और उपभोगता व्यवहार की भी बेशकीमती जानकारी देता रहे, तब निश्चित रूप से हम विश्व बाज़ार पर अपना हक़ जमा सकते है। इसलिए हमे आपस में जुड़ना है और साथ चलना है |

Previous

एक व्यापारी की व्यथा स्वदेश व्यापार मण्डल ही जान सकता है

आइये मज़बूत करे अपने रूपए को और हराये विदेशी मुद्रा को

Next